किसानों ने घरने पर पहुंचकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप की और कहा कि हम किसान आप के साथ है
गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे जनपद हापुड़ के सिंभावली में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 13वे दिन भी क्षेत्र के कई गांवों के किसान जैसे ततारपुर श्यामपुर बछलौता राजपुर वेट मुकीमपुर खुडलिया सिंभावली आदि गांवो के किसानों ने घरने पर पहुंचकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप की और कहा कि हम किसान आप के साथ है और जैसे जैसे आपका आदेश करगे उसी तरह से हम अपने अपने कामों से दिन प्रतिदिन एक ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों के साथ धरने पर भेजते रहेंगे किसान को कमजोर नहीं होने देना है और जब तक प्रशासन हमारी बात नहीं सुनेगा इस धरने को बहुरूपी बनाते रहेंगे किसान इतना कमजोर नहीं है कि अपनी भूमि और फसल को नष्ट करा के चुपचाप बैठ जाएगा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी प्रदेश महासचिव चौधरी वीरपाल सिंह व जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी जी व धरना अध्यक्ष बलविंदर सिंह जिला प्रवक्ता निरंजन शास्त्री जी ने कहा हम पदाधिकारियों की बैठक हुई है और बैठक में रणनीति बनाई है कि हमारी टीम गांवों में जाकर किसानों को जागरूक कर रही हैं और हर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों की भरी हुई धरने पर आया करेगी इसी तरह से जगह-जगह से किसान धरने पर आने चालू हो जाएंगे अभी थोड़ा कांवड़ियों की वजह से कठोर निर्णय नहीं ले रहे हैं यह समय जैसे निकलेगा वैसे ही यह धरना विशाल रूप लेता जाएगा हम पदाधिकारी जनपद हापुड़ के प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि हमारी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए नहीं तो आगे जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे किसान अपना हक यहां से लेकर उठेगा किसानों ने धरने पर शिवरात्रि के पर्व पर हर हर महादेव के नारों के साथ प्रार्थना की की हे भोलेनाथ जिस किसान का पैदा किया हुआ अन्न ये प्रशासनिक अधिकारी खाते हैं उनको सद्बुद्धि दो कि वह किसान के ऊपर अत्याचार ना करें किसानों ने धरने पर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए उपस्थिति चौधरी वीरपाल सिंह नरेंद्र सिंह निरंजन शास्त्री सुरेंद्र सिंह राजपाल सिंह बलविंदर सिंह वीरेश चौधरी विनय सुदेश पाल सुरेश वीर वहाब चौधरी भूलेखा मास्टर गणपत सिंह आदि क्षेत्र के मुख्य किसान स्थित रहे