तीन करोड़ से होगा शहर का कायाकल्प,सडक़, नाली, नालों का निर्माण व पथ प्रकाश की होगी व्यवस्था
palika
तीन करोड़ से होगा शहर का कायाकल्प,सडक़, नाली, नालों का निर्माण व पथ प्रकाश की होगी व्यवस्था
हापुड़। नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यों के लिए वित्त आयोग ने तीन करोड़ रुपये का बजट दिया है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मई में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जून में नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें करोड़ों रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी मिली। लेकिन बजट के अभाव में विकास कार्यों की शुरूआत नहीं हो सकी। बजट के लिए शासन से मांग की गई थी।
अब शासन ने 15 वें वित्त आयोग से नगर पालिका को तीनकरोड़ रुपये का बजट दिया है। इससे कार्ययोजना में तैयार कराए गए प्रस्तावों पर काम शुरू होगा। इनमें मुख्य शहर में सडक़, नाली, नालों का निर्माण है, इसके साथ ही शहर में पथ प्रकाश की भी व्यवस्था होगी। वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि नगर पालिका के लिए मददगार साबित होगी। नगर पालिका ईओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि 15 वें वित्त आयोग से मिले बजट से शहर का विकास कराया जाएगा। टेंडर निकालने और कार्य शुरू कराने की तैयारी तेज कर दी गई है।