हाईवे पर कार का टायर फटनें से अनियंत्रित होकर दूसरी कार से भिडी, कार सवार दो महिलाओं की मौत,चार घायल

हाईवे पर कार का टायर फटनें से अनियंत्रित होकर दूसरी कार से भिडी, कार सवार दो महिलाओं की मौत,चार घायल

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार को हाइवे पर गंगा-स्नान करनें जा रहे परिवार की एक कार का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर दूसरी कार से जा टकराईं। जिससे कार सवार
दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के बझैड़ा कला निवासी अमित , नीरज अपने परिवार के सदस्य
सरोज, रामकेकनी के साथ गंगा-स्नान करनें जा रहे थे, जैसे ही वे ततारपुर बाईपास पर पहुंचे, तभी गढ़ की तरफ से आ रही एक कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरी कार में भिड़ गई। जिससे चीख-पुकार मच गई।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को फोन कर घायलों को कार से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पिलखुवा के ग्राम बझैड़ा कला निवासी सरोज और रामकेकनी की मौत हो गई,जबकि अमित और नीरज घायल हो गए । पुलिस ने शवों को पीएम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

Exit mobile version