कमरे में रोशनदान पर फंदे के सहारे 12 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला
गाजियाबाद
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के अर्थला में सोमवार को कमरे में रोशनदान पर फंदे के सहारे 12 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। स्वजन ऊपर कमरे में पहुंचे तो किशोरी को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्वजन से भी जानकारी कर रही है।