भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव 9 फरवरी को होगा आयोजित
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव 9 फरवरी को होगा आयोजित
हापुड़
हापुड़ ।धर्म व संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव 9 फरवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर हापुड़ के स्वर्गाश्रम रोड स्थित पी0 एस0 गार्डन में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर व सर्वपितृ दोष निवारण यज्ञ होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह भी होगा महासभा अध्यक्ष ज्योतिषी पंडित के0 सी0 पाण्डेय (काशी वाले ) ने बताया कि समस्त कार्यक्रम चार भागों में सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक के समय में रखा गया है जिसमें प्रसिद्ध ज्योतिषीगण निःशुल्क परामर्श देंगें व विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा पितृदोष शान्ति के लिए पंचकुण्डीय यज्ञ कराया जाएगा, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध ज्योतिषी, धर्माचार्य, प्रशासनिक सेवारत व प्रसिद्ध समाजसेवी लोगों की उपस्थिति रहेगी महासभा विशिष्ट सदस्य हर्ष शर्मा एडवोकेट,कवि अनिल वाजपेयी
,अमित शर्मा टोनी आदि सहयोग प्रदान करेंगे कार्यक्रम का संयोजक पंडित महेश चन्द्र शर्मा व सह संयोजक पंडित करुण शर्मा को बनाया गया है महासभा विद्वानों ने बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जिसमें संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, मंत्री आचार्य गौरव कौशिक,महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय,कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले, लेखानिरीक्षक आचार्य देवी प्रसाद तिवारी,एस्ट्रो धर्मेन्द्र बंसल, पंडित संतोष तिवारी, मिडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी, प्रशांत वशिष्ठ,चित्रा कौशिक, नीरज आदि शामिल रहें.