चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में पंजाबी सभा समिति की AGM का आयोजन किया गया जिसमें कुल 82 सदस्यों ने भाग लिया।
हापुड़। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में पंजाबी सभा समिति की AGM का आयोजन किया गया जिसमें कुल 82 सदस्यों ने भाग लिया।
टीनू चावला ने मंच का कुशल संचालन किया.।
मीटिंग में उपस्थित संरक्षकमण्डल एवं मार्गदर्शक मण्डल के सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया गया.
उसके बाद अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया.
इसके बाद अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही यह भी बताया कि सभा द्वारा कोरोना काल में किये सामाजिक कार्यों को देखते हुए पंजाबी सभा समिति को दैनिक जागरण ने कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया.
अध्यक्ष महोदय ने ही सभा के तीन साल का लेखा जोखा सदन के पटल पर रखा जिसे ध्वनिमत से पास किया गया।
पंजाबी सभा और पंजाबी सभा समिति के मर्जर पर व्यापक चर्चा की गई और इसके लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
इस मौकें पर सुभाष खुराना, डॉ अशोक ग्रोवर, हरीश ग्रोवर, मनमोहन छाबड़ा एवं कमल बत्रा को इस कार्य को शीघ्रतिशीघ्र संपन्न करने का दायित्व सौंपा गया।
इसके अतिरिक्त सभा की नई कार्यकारिणी को गठित करने के ऊपर व्यापक चर्चा की गई. डॉ. अशोक ग्रोवर ने संरक्षकमण्डल के behalf पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुनने की जिम्मेदारी ली जिसका वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया.
सभा समिति ने कोरोना काल में जिन ने सदस्यों ने अच्छे कार्य किये उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया. जिन सदस्यों को मोमेंटो दिए गए उनके नाम इस प्रकार हैँ:
जतिन साहनी, टीनू चावला,
धीरज (सोनू) चुग, कपिल मुंजाल, राजेश गाबा, ऋषि लाल चावला, संजय बांगा, नितिन गुलाटी, मुकेश गेरा, विजय शर्मा ,
सतपाल तरीका (जल सेवा)
क्रिकेट में तेजी से उभरती प्रतिभा मास्टर समर्थ साहनी को उनकी परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया हालांकि वे स्वम् मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सके.
मीटिंग के अंत में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के पधारने का धन्यवाद दिया और सभी सदस्यों को हाई टी के आमंत्रित किया.
इसी के साथ सभा सोहर्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.