शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने खाया जहर
शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने खाया जहर
हापुड़ । थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में युवती का युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब युवक ने इंकार करते हुए धोखा दिया तो युवती ने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी ननद का बेटा थाना भावनपुर जनपद मेरठ निवासी है। पिछले तीन साल से आरोपी उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बना लिया था।
आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी से परेशान होकर उसकी बेटी ने जहर खा लिया, जिसकी हालत नाजुक है। इसके बाद भी समझौते के लिए उसके परिवारों वालों को घर बुलाया और शादी के लिए कहा, लेकिन उसने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि संबंधित मामले में जांच कराई जा रही है।