BreakingHapurNewsUttar Pradesh
संदिग्ध परिस्थिथियों में किशाेरी और युवक लापता
संदिग्ध परिस्थिथियों में किशाेरी और युवक लापता
गढ़मुक्तेश्वर
कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना में रहने वाले पप्पन ने बताया कि उसका पुत्र सचिन मेरठ में नौकरी करता है। चार जून को वह देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो स्वजन को चिंता हुई। स्वजन ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। वहीं नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी घर से बाजार के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं आई तो स्वजन ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। स्वजन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
7 Comments