बीएसए पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
बीएसए पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
हापुड़ । बीएसए बदायूं पर कार्यवाही की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को सौपा।
पदाधिकारियों ने कहा कि बीएसए बदायूं द्वारा शिक्षक दिवस पर मनघंडत आरोप लगाकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। जिससे सभी शिक्षको का अपमान हुआ है। शासन भ्रष्टाचार में लिप्त बीएसए बदायूं को निलंबित करें अन्यथा पूरे प्रदेश के शिक्षक 20 सितंबर को बीएसए कार्यालय बदायूं पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया जिला मंत्री नीरज चौधरी राशिद हुसैन सतेन्द्र शिशौदिया रिजवान बिजेंद्र सुनील रेनू संगीता सक्सेना कोकिला नीमा अतुल माहेश्वरी विकास भारद्वाज दीपा प्रियंका गतिशील अनीता अमित भाटी अरुण हूण योगेश सैनी राजीव सैनी भगत सिंह तोमर चन्द्रकान्त प्रेमप्रकाश राकेश अंशु सिद्धू लियाकत राजरिषी मोहन दीपक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।