होली पर्व के मद्देनजर उ.प्र.परिवहन निगम ने चलाया विशेष अभियान:एआरएम -8 से 18 मार्च तक सभी रोडवेज बसें रहेगी सडक़ों पर

होली पर्व के मद्देनजर उ.प्र.परिवहन निगम ने चलाया विशेष अभियान:एआरएम
-8 से 18 मार्च तक सभी रोडवेज बसें रहेगी सडक़ों पर
-11 दिनों में 3300 किमी.बस चलाने पर मिलेगा 4400 हजार का इनाम
-चालक परिचालक व कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द
हापुड़- मार्च
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रंगों के त्योहार होली पर यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए 8 से आगामी 18 मार्च तक विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान कमाऊ डिपो की सभी रोडवेज बसें ऑन रोड रहेगी। जिस कारण विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। अभियान में शामिल लेने वाले चालक परिचालकों को विभाग की ओर इनाम दिया जायेगा।
आपको बता दें कि रंगों का त्यौहार होली के आने में चार दिन का समय शेष है। होली का त्योहार मनाने के लिए सभी लोग इस त्यौहार पहले ही रोडवेज बसों व अन्य वाहनों से अपने घरों को जाते है। जिससे बसों में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है।
होली पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। इस त्योहार पर लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,इसके लिए विभाग ने 8 से आगामी 18 मार्च तक विशेष अभियान चलाया है। जिसमें सभी रोडवेज बसें ऑन रोड रहेगी।
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रणजीत सिंह ने बताया कि होली पर विभाग द्वारा अभियान के दौरान रोडवेज बसों पर तैनात चालक परिचालक द्वारा 11 दिनों में 3300 हजार किलोमीटर बस चलाने पर चालक परिचालक को 4400 रुपये का इनाम दिया जायेगा। रंगों के त्योहार होली पर्व के मद्देनजर डिपो की सभी बसों को सडक़ों पर उतार दिया है। जिससे लोगों को होली पर्व पर अपने घर पहुंचने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने बताया कि बाबुओं व कार्यशाला में तैनात कर्मचारियों द्वारा 11 दिन डयूटी करने पर उन्हें डयूटी से अलग 1800 रुपये वेतन से अतिरिक्त दिये जायेंगे। डिपो में तैनात सभी चालक परिचालक व कार्यशाला के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है। केवल विशेष परिस्थिति में चालक परिचालक व कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।
————-