fbpx
News

तोल में अधिक गेहूं लेनें पर किसानों ने किय ा गेहूं केन्द्र का घेराव व हंगामा,केन्द्र प् रभारी व सचिव के विरूद्ध दी तहरीर

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद के गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों से अधिक गेहूं लेनें का सिलसिला रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं। एक गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों से 5 किलों अधिक अनाज लेनें पर किसानों ने जमकर हंगामा व घेराव किया। मौकें पर पहुंची पीसीएफ की जिला प्रबंधक ने जांच कर सचिव व केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव
भटियाना गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों से तोल पर प्रति कट्टा 5 किलोग्राम गेंहू अधिक ले रहे थें। किसानों ने किसान यूनियन से शिकायत की।
मामलें की शिकायत मिलतें ही
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र से के नेतृत्व में किसानों ने केन्द्र पर हंगामा करते हुए घेराव किया और मामलें की सूचना एडीएम को दी।
एडीएम जयनाथ यादव ने पीसीएफ की जिला प्रबंधक अनिता श्रीवास्तव को मौकें पर भेजा।जिन्होंने जांच में केन्द्र प्रभारी को दोषी मानते हुए थाना हाफिजपुर में सचिव व प्रभारी के विरुद्ध तहरीर दी।

इस मौके पर कुशल पाल आर्य रामपाल सिंह, भगत राम, उदयवीर मुखिया, परमजीत, अमित चौधरी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page