स्कूल गई छात्रा रास्ते में हुई लापता

स्कूल गई छात्रा रास्ते में हुई लापता
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में
स्कूल में परीक्षा देने गई एक छात्रा रास्ते में लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 13 वर्ष की बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। सोमवार को वह परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह स्कूल से घर नहीं आई, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने स्कूल में जाकर जानकारी की, तो पता चला कि परीक्षा होने के बाद वह वहां से चली गई। जिसके बाद उन्होंने परिचितों और रिश्तेदारों के अलावा आसपास के क्षेत्र में बेटी को तलाश किया। लेकिन, उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर छात्रा का पता लगाया जा रहा है।