मुस्लिम-दलित संवाद अभियान पर सोटावाली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने किया संवाद
मुस्लिम-दलित संवाद अभियान पर सोटावाली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने किया संवाद
हापुड़,
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा संविधान को बदल कर दलितों और कमजोर तबकों को मिले अधिकारों को छीनकर फिर से मनुवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है। कांग्रेस सरकार में दलितों की जमीन को गैर दलितों द्वारा खरीदने से रोकने के लिए बने कानून को भाजपा ने इसलिए बदल दिया क्योंकि मनुवादी व्यवस्था में दलितों को ज़मीन रखने का अधिकार नहीं था।
शाहनवाज आलम सोटावाली में मुस्लिम-दलित संवाद अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 से 25 जून तक चलने वाले इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में 3 हजार चाय की दुकानों पर संविधान पर मंडराते खतरे पर चर्चा होनी है। प्रदेश उपाध्यक्ष डा.खालिद मुहम्मद खान ने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान समर्थकों और संविधान विरिधियों के बीच होगी। राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व में सभी संविधान समर्थक एक जुट हैं तो वहीं मोदी और भाजपा के नेतृत्व में योगी, बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने वाले, आरक्षण विरोधी, दलितों को घोड़ी पर बैठने पर पीटने वाले एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि संविधान समर्थकों का जीतना देश के भविष्य के लिए ज़रूरी है। यह बात जनता तय कर चुकी है। मुस्लिम व दलित समुदाय का कांग्रेस रुझान देख, भाजपा से परेशान सभी लोग सविंधान बचाने के लिए कांग्रेस को ही विकल्प मानते हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि निर्भिक राहुल गांधी से भाजपा डर रही है क्योंकि दुनिया मे भाजपा का नकली चेहरा बेनक़ाब हो चुका है। कार्यक्रम संयोजक मानवी सिंह ने कहा कि यह लड़ाई गांधी विचारधारा व गोडसे विचारधारा के बीच है। सरकारी महकमें बेच कर आरक्षण खत्म किया जा रहा है।
इस मौके पर राजकुमार जौहरी, डा.शोऐब, अरुण वर्मा, कादिर, जस्सा सिंह, यशपाल, हसन आतिफ, जलज तेवतिया, प्रमोद कात्यान, वीर सिंह, विजय, नवराज सिंह, करुणा, दीप्ति, मंजू सिंह, सीमा सिंह, अदिति सिंह, नवाब अली आदि शामिल रहे।
4 Comments