fbpx
NewsUttar Pradesh

नौकरी का लालच… रोटी के लिए तरसा

नौकरी का लालच… रोटी के लिए तरसा; ठग ने पांच लाख हड़पकर सुनसान जगह पर ठग ने छोड़ा

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में रहने वाले एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला समेत चार लोगों ने 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आरोपित को फर्जी वीजा टिकट और होटल के फोटो दिखाकर समय -समय पर पैसा हड़पते रहे।

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में रहने वाले एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला समेत चार लोगों ने 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं, आरोपित को फर्जी वीजा, टिकट और होटल के फोटो दिखाकर समय -समय पर पैसा हड़पते रहे।

 

आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ित को एक सुनसान जगह पर भूखा प्यासा रखा। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर वापस लौटा। इसको लेकर पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला ये है

गांव के रहने वाले हसीन अहमद ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी में रहने वाला सुशांत उसके ताऊ के बेटे के जनसेवा केंद्र पर आता-जाता रहता है। इस कारण उसके पिता व ताऊ इफ्तेखार से भी जानकारी है। सुशांत व उसके पिता सुनील उर्फ अनिल ने उसके ताऊ से उसकी नौकरी लगवाने के लिए कहा।

 

आरोपित ने पीड़ित को बताया कि जिला मेरठ की रहने वाली अनुपमा, मामा पंकिल लोगों को कनाडा, दुबई आदि जगह पर नौकरी पर भेजते हैं। वहां भेजकर वह उनकी नौकरी लगवाते हैं। उसके बाद आरोपित ने उसके पिता को अपने घर पर पंकिल, अनुपमा से मिलवाया।

 

आरोपितों ने उसको कनाडा में फूड पैकिंग कंपनी में नौकरी लगवाने को कहा। वहां भेजने के नाम पर आरोपित सुशांत, अनुपमा, पंकिल, व उनका साथी सुनील उर्फ अनिल ने उसके पिता से पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो व रुपये ले लिए। उसके बाद कनाडा का वीजा जल्द ही आ आने की बात कही।

 

भूखा-प्यासा सुनसान जगह पर रखा

आरोप है कि आठ सितंबर 2021 को उसने पंकिल कुमार के खाते में रुपये डलवा दिए, जिसके बाद आरोपितों ने उसको कुरैशिया के माध्यम से कनाडा भेजने की बात कही और कुरैशिया के कागज व वीजा दिखाए। पीड़ित ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को आरोपित उसे दुबई के लिए अपने साथ लेकर गया, लेकिन दुबई ले जाने के बजाए आरोपितों ने उसको एक सुनसान स्थान पर भूखा-प्यासा रखा।

 

 नहीं की कार्रवाई पुलिस ने

जैसे-तैसे कर पीड़ित अपने घर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page