दो साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्
हापुड़ । धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा मोहल्ला वाहिद कालोनी की ईदगाह रोड पर शनिवार की शाम को बाइक सवार दो लोगों ने दो साल के मासूम का अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव पिपलेड़ा मोहल्ला वाहिद कालोनी ईदगाह रोड निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार की शाम को दो अंजान व्यक्ति बाइक पर सवार होकर घर के दरवाजे पर आए और आठ वर्षीय पुत्री के हाथ से दो वर्षीय पुुत्र ईशान का अपहरण कर मौके से फरार हो गए थे। पुत्री के शोर मचाने पर बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे। आस पड़ोस के लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया था। सामने से आ रहे पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक सवार पुत्र को छोड़ कर भाग गए थे। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने एक आरोपी सलमान को पहचान लिया था। आरोप है कि करीब दस दिन पूर्व सलमान घर के गेट पर पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सलमान और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
Like this:
Like Loading...
Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651
Follow Us