BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
तीन दिन पूर्व गायब हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद

तीन दिन पूर्व गायब हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद
हापुड़
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में तीन दिन पहले अपहृत एक युवती को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि उसकी बेटी को चार दिन पहले गांव निवासी एक युवक घर के बाहर से अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस ने सूचना के आधार पर पीड़िता को डहरा तिराहे से बरामद कर लिया गया है। जिसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
