माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा एस०एस०वी० के चुनाव में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष,मंत्री डॉ० विजय मित्तल एवं उपमंत्री विधि हुई निर्वाचित , प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने दी शुभकामनाएं

माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा एस०एस०वी० के चुनाव में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष,मंत्री डॉ० विजय मित्तल एवं उपमंत्री विधि हुई निर्वाचित , प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने दी शुभकामनाएं
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एस० एस० वी० इण्टर कॉलेज हापुड़ की माध्यमिक शिक्षक संघ ईकाई शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एस० एस० वी० इण्टर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया।
इसमें अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ० संदीप सिंघल ने अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र भरा। मंत्री पद पर डॉ० विजय मित्तल एवं उपमंत्री पद पर श्रीमती विधि ने नामांकन पत्र भरा था। मंत्री और उपमंत्री पद पर एक- एक नामांकन पत्र भरे जाने के कारण दोनों पदों पर डॉ विजय मित्तल मंत्री एवं श्रीमती विधि उपमंत्री निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ संदीप सिंघल के नामांकन भरे जाने के कारण दोनों के मध्य चुनाव होना निश्चित हुआ। इस चुनाव के लिए प्रधानाचार्य सहित कुल 79 मतदाता थे।जिनमें प्रधानाचार्य सहित चार सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। कुल 75 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिनमें 5 मत व्हाट्सएप के द्वारा चुनाव अधिकारी को एवं 70 मतदाताओं ने स्वयं उपस्थित होकर अपने मत का प्रयोग किया। बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 48 मत धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को एवं 28 मत डॉ० संदीप सिंघल को प्राप्त हुए। इनमें व्हाट्सएप पर प्राप्त मत क्रमशः 3 एवं 2 शामिल हैं। इस प्रकार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने 48मत प्राप्त कर 19 मतो से डॉ संदीप सिंघल को पराजित किया। इस प्रकार चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री पद पर डॉ० विजय कुमार मित्तल, एवं उपमंत्री पद पर श्रीमती विधि को निर्वाचित घोषित किया।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी मिल जुलकर छात्र एवं विद्यालय के हित में कार्य करे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।