डॉ.अम्बेडकर जंयती सकुशल संपन्न होनें पर शहर कोतवाल को किया सम्मानित

हापुड़। हापुड़ में स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर हापुड़ पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए सहयोग, प्रोग्राम शांतिपूर्ण कराने के लिए की गई व्यवस्था के लिए गणेशपुरा वार्ड के सभासद विकास दयाल सहित डाoअंबेडकर भवन और गणेशपुरा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों व समाज के गणमान्य लोगों द्वारा थाना हापुड़ नगर कोतवाल नीरज कुमार को बाबा साहब का चित्र ओर पंचशील का पटका पगड़ी पहनाकर धन्यवाद दिया, समिति के अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह ने कहा ऐसी व्यवस्था हापुड़ पुलिस द्वारा की गई है उसके लिए समाज आपका दिल से धन्यवाद करता है। संरक्षक व संस्थापक सतीश सिघाल ने कहा हम सभी को मानवीय सरोकार बनाते चलना चाहिए पुलिस का सहयोग भी एक पहल है जैसे हमारे कार्यक्रम में सहयोग किया ।
इस अवसर पर विकास दयाल ने कहा मेरा सौभाग्य है बाबा सहाब की प्रतिमा गणेशपुरा वार्ड में आती है और पूरा हापुड़ और आसपास के लोग जन्मदिवस के मौके पर ही एक बार उनका स्वागत करने का अवसर मिल जाता है सभी का धन्यवाद करते हुऐ हापुड़ पुलिस के सहयोग के लिए समाज की ओर से धन्यवाद करते करते हैं।इस अवसर पर विकास दयाल सभासद, कुंवर पाल सिंह अध्यक्ष ट्रस्ट, सतीश सिंघाल संरक्षक, अजय आजाद उप सचिव, रोमपी सिंह सचिव, गजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, संजय कुमार, अमर भारती महासचिव संरक्षक सभासद मुकेश कोरी धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

