fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

एचपीडीए की बोर्ड बैठक में 14 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

एचपीडीए की बोर्ड बैठक में 14 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

हापुड़।
शुक्रवार को सभागार कक्ष में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक प्राधिकरण अध्यक्ष,मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें रखे गये 17 प्रस्तावों में से सर्वसम्मति से 14 प्रस्तावों को पास किया गया। दो प्रस्तावों को आगामी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये।
एचपीडीए की बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा विकसित योजना में सृजित समस्त अनवासीय सम्पत्तियों एवं अवशेष रिक्त आवासीय भूखंडों की नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से करने,प्राधिकरण के विकास क्षेत्र ग्राम असौड़ा,किठौर रोड तहसील हापुड़ के खसरा 518 क्षेत्रफल 120000 वर्ग मीटर पर भू-उपयोग हरित पट्टी एवं कृषि में सीएनजी पंप की क्रिया की अनुमन्यता की स्वीकृति,भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क में छूट प्रदान करने,भारत सरकार की अमृत योजना के तहत जीआईएस बेस्ड हापुड़ महायोजना 2031 तैयार करने सहित 17 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गये थे। जिसमें 14 प्रस्तावों को पास किया गया,दो प्रस्तावों को पुन:परीक्षण कर आगामी बोर्ड बैठक में रखने व प्रस्ताव संख्या 17 में लिपिकों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएम प्रेरणा शर्मा,वीसी नितिन गौड़,बोर्ड सदस्य मुनेश त्यागी,महेश अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष हापुड़ पुष्पा देवी,पिलखुवा पालिका चेयरमैन विभू बंसल,सचिव प्रदीप कुमार सिंह,वित्त नियंत्रक अशोक कुमार वाजपेयी,नगर नियोजक प्रोभात कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page