fbpx
News

रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने जे० एम० एस० इंस्टीट्यूट में आयोजित किया ब्लड कैंप , रक्तदान महादान -विनीत,राजीव,डॉ० आयुष

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल कली वालें,राजीव अग्रवाल,डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से ना केवल शरीर में नये रक्त का संचार होता है, बल्कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से दूसरों का जीवन भी बच सकता हैं ।

क्लब के पदाधिकारी यहां हापुड़ बाईपास स्थित जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ में आयोजित रक्तदान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने शिविर का उद्घाटन कर लोगों को रक्तदान करनें के लिए जागरूक किया।

ब्लड कैंप के आयोजन के अवसर पर संस्थान के डॉ० आयुष सिंघल, प्रबंध निदेशक एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने सीएमओ डॉ सुनील त्यागी को पुष्पगुच्छ देकर समान्नित किया।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने संस्थान में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओ को स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी देते हुए नई नई टिप्स दी।
ब्लड कैंप के आयोजन अवसर पर संश्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ० आयुष सिंघल, प्रबंध निदेशक, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम, डायरेक्टर जनरल आदि ने रोटरी क्लब ऑफ़ हापुड़ सेंट्रल के अध्यक्ष RTN विनीत अग्रवाल, सचिव RTN राजीव जिंदल, कोषाध्यक्ष RTN डॉ अशोक ग्रोवर तथा चेयरमैन RTN सुनील बत्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रो पवन गर्ग , तथा सभी टीम सदस्यों का जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ में स्वागत किया।

संसथान के प्रबंध निदेशक, डॉ० आयुष सिंघल ने बताया की जे० एम० एस० परिवार सामाजिक सेवा को हमेशा प्राथमिकता देता हैं। संसथान में अध्यनरत सभी प्रोग्राम्स बी0 बी0 ए०,बी0 सी0 ए0, बी० टेक एवं पॉलिटेक्निक, बी0 ए, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, साइंस व् कॉमर्स के छात्र छात्राओ,प्राध्यापकों व् स्टाफ ने 100 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया। जे० एम० एस० ग्रुप के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने बताया की रक्तदान करना नया रक्त बनने व् अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता हैं।
डॉ सिंघल ने रक्तदान करने वाले अधिकारियो, छात्र-छात्राओ, प्राध्यापकों व् स्टाफ को प्रमाण पत्र के साथ एक वर्ष वैधता का कार्ड प्रदान करने पर छात्र छात्राओ को अवगत कराया की भविष्य में रक्तदाता के परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करने की गारंटी दी जाती हैं। तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष RTN विनीत अग्रवाल ने बताया कि आगे भी संस्थान में ऐसे ही छात्र छात्राओं के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
संश्थान के मैनेजर गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। संश्थान के प्राचार्य, डीन तथा सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स का कैंप लगवाने में भरपूर सहयोग रहा।
जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने अंत में रोटरी क्लब ऑफ़ हापुड़ सेंट्रल को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान में अध्यनरत छात्राओ को और महिला प्राध्यापिकाओं व् स्टाफ जिनका हीमोग्लोबिन कम है ऐसे सभी छात्राओ को और महिला प्राध्यापिकाओं को निशुल्क दवाईया तथा उचित परामर्श CMO डॉ सुनील त्यागी जी एवं रोटरी क्लब ऑफ़ हापुड़ सेंट्रल की टीम के द्वारा मानव हित में आज जे० एम० एस० ग्रुप में देना एक वास्तव में एक बड़ी पहल है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page