fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

पैंठ विवाद को लेकर हापुड़ जनरल मर्चेन्ट्स एसोसियेशन ने सांसद को दिया ज्ञापन

पैंठ विवाद को लेकर हापुड़ जनरल मर्चेन्ट्स एसोसियेशन ने सांसद को दिया ज्ञापन

हापुड़। हापुड़ जनरल मर्चेन्ट्स एसोसियेशन ने साप्ताहिक बाजार का स्थान बदलनें को लेकर शनिवार को सांसद को ज्ञापन दिया और स्थान बदलनें का विरोध किया।

व्यापारियों ने दिए ज्ञापन में कहा गया कि विगत काफी समय से साप्ताहिक पेठ रामलीला ग्राउन्ड में लगती आ रही है। लेकिन नगर पालिका की मीटिंग में अध्यक्ष महोदया ने अपनी गाठी लज्जापुरी से देरी से निकल पाने के चक्कर में यह बाजार, कोठी गेट, गोल मार्केट, मेन रोड पर लगानी तय कर दी है. जिसका सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग इस बाजार (पेठ) का पूरी तरह विरोध करता है। इस पैठ के कारण अगर बाजार बजाजा, कोठी गेट, माता मौहल्ला, मोती गंज आदि मोहल्ले में आगजनी हार्ट अटैक या अन्य कोई दुर्घटना घटित होती है तो मीड़ होने के कारण कोई एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड या अन्य कोई साधन आने का कोई रास्ता नहीं है और अगर किसी कारणवश कोई अप्रिय दुर्घटना हो जाती है ना तो इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका लेगी और ना ही अध्यक्ष महोदया लेगी।
उन्होंने कहा कि आप इस पर तुरन्त कार्यवाही करके टोक लगाने की कृपा करें, ताकि हम व्यापारी वर्ग जो कि बाजार में रहता है, वह शान्ति से अपना व्यवसाय कर सकें।

इस मौकें पर अरविन्द गोयल, सुशील जैन अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page