fbpx
News

कर्जे से परेशान होकर कम्पनी कर्मचारी ने दी थी लूट की फर्जी सूचना,पिता पुत्र गिरफ्तार,17.85 लाख रूपये बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पांच दिन पूर्व मेरठ की एक कम्पनी के लाखों रूपयें की फर्जी लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने कम्पनी कर्मचारी व उसके पिता को गिरफ्तार कर कम्पनी के 17.85 लाख रूपयें बरामद किए हैं। कर्जे से परेशान पिता पुत्र ने लूट की झूठी कहानी रची थी।
थाना गढमुक्तेश्वर पर रोहित गोयल पुत्र अनिल गोयल के द्वारा तहरीर दी गयी कि SMSN Continental Company प्रा० लिo में कार्यरत कर्मचारी विक्रान्त पुत्र राजुकमार निवासी लक्ष्मीनगर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ द्वारा SMSN Continental Company का कैश कुल 23,16,000/- रूपये मुरादाबाद से मेरठ कम्पनी में ले जाते समय धोखाधडी करके हडप लेने के संबंध में तहरीर दी गयी थी।

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व जनपदीय •सर्विलांस टीम द्वारा लूट की झूठी कहानी रचने वाले दो आरोपी मेरठ के कंकड़खेड़ा निवासी विक्रान्त व उसके पिता राजकुमार को दौताई नहर खालिद के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 17,85000/- रुपये नकदी, एक मोटर साइकिल व 2 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारे ऊपर काफी कर्ज था •जिसको लेकर हम काफी परेशान थे। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी और मैंने कम्पनी के सारे रूपये स्याना चौपला पर अपने पिता को दे दिये थे, जिसमें से 5,31,000/- रूपये हमने कर्जे वालो के दे दिया हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page