फर्जी क्लीनिक सील , स्वास्थ्यकर्मी पर हमला
फर्जी क्लीनिक सील , स्वास्थ्यकर्मी पर हमला
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी क्लीनिक सील कर दिया। क्लीनिक सील करने से गुस्साए क्लीनिक संचालक ने ग्रामीणों के साथ गाड़ी तोड़ने की कोशिश की। टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। नोडल अधिकारी ने थाने में मामले की तहरीर दी है।
एसीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि खड़खड़ी में झोलाछाप द्वारा क्लीनिक चलाए जाने की शिकायत मिली थी। इसका संज्ञान लेकर गांव में जांच की गई। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक डॉ. राजीव वर्मा के पास किसी प्रकार की मेडिकल शैक्षिक योग्यता नहीं पाई गई। जिस पर डॉ. राजीव को नोटिस देकर क्लीनिक सील कर दिया गया।
क्लीनिक सील करने से गुस्साए क्लीनिक संचालक ने ग्रामीणों को एकत्र कर हंगामा शुरू कर टीम का घेराव कर अभद्रता करने लगा। डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सरकारी वाहन को तोड़ने का भी प्रयास किया गया। किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों से बचकर टीम गांव से बाहर निकली। इस मामले में नोडल अधिकारी ने देहात थाना में तहरीर देकर क्लीनिक संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।