अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा


हापुड़ । अग्रवाल महासभा हापुड़ ,अग्रवाल महासभा महिला मंच व स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति द्वारा शहीद स्मारक पर मात्यर्पण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्रसेन भवन दिल्ली रोड पर झंडा रोहण किया गया ।नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली व नगर बीजेपी अध्यक्ष पवन गर्ग का संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर ललित कुमार छावनी वाले, सुधीर गुप्ता सम्राट प्लाईवुड, विमेश गोयल धर्म कांटे वाले ,भारत भूषण गोयल, नवीन कॉर्नर वाले,मनीष कंसल मक्खन, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, पुरूषोतम चौबे, लच्छी राम कंसल, संजय मुरारी,आशीष मित्तल, मुदित गोयल, आशीष विजयंत वाले, राहुलबंसल, गोपाल जिंदल,मुदित मोहन अग्रवाल चौबे, उदय कंसल, रमन गर्ग, रवि गर्ग टैंट वाले, अर्चना कंसल, स्वाति गोयल,पूनम गुप्ता, रति अग्रवाल, डॉ शिखा अग्रवाल, गुलशन त्यागी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।