अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मालन ने आयोजित किया होली उत्सव, सुंदर भजनों व झांकियों पर जमकर झूमे सदस्य

अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मालन ने आयोजित किया होली उत्सव, सुंदर भजनों व झांकियों पर जमकर झूमे सदस्य
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मालन जिला हापुड़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री हनुमान मंदिर, गढ़ दिल्ली रोड हापुड़ में होली उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया।
कार्यक्रम में सभी ने होली के भजनो पर फूलों से होली खेल कर, भगवान की सुंदर झांकियों के साथ नाच कर खूब आनंद लिया। बच्चों ने भी फोलों की होली का बहुत आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय गर्ग (टायर वाले), ललित अग्रवाल (छावनी वाले) , श्रीमती अनीता अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल (पत्रकार) ,सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा का स्वागत सम्मान पत्र देकर किया गया।
संस्था के जिला अध्यक्ष सचिन गोयल ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम समय समय पर करती रहती है।
संस्था के जिला महामंत्री मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) ने बताया इस प्रकार से धार्मिक व पारिवारिक कार्यक्रमों से हमारी आने वाली पीढ़ी को भी अपने धर्म का ज्ञान होता है।
कोषाध्यक्ष प्रिंस गोयल ने कीर्तन व भोजन की व्यवस्था स्वम अपनी देख रेख में बहुत ही सुंदर तरीके से पूर्ण की।
होली उत्सव के इस कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, विनय गोयल, मोहित अग्रवाल (सुरूचि), दीपक गर्ग, भुवन जैन, राहुल बंसल, आशीष मित्तल, अंकुर सिंहल, शुभम सिंहल, नीरज गर्ग, प्रशांत बंसल, मयंक गर्ग, अनुज गोयल आदि उपस्थित रहे।