डाक्टर अम्बेडकर के होल्डिंग पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के बसपाइयों, वीडियो वायरल, कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

डाक्टर अम्बेडकर के होल्डिंग पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के बसपाइयों, वीडियो वायरल, कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में डॉ .अंबेडकर की जयंती पर लगी होर्डिंग पर अभद्रता का वीडियो वायरल होने पर बसपाइयों ने रोष जताते हुए शहर कोतवाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में अतरपुरा चौपला पर 12 अप्रैल की रात में दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार चार लोग दिख रहे हैं। एक काली स्कूटी पर तीन लोग और एक सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति सवार है। इन लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर की होर्डिंग और मूर्ति की ओर अभद्र इशारे किए। साथ ही अनुसूचित जाति समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और गालियां दीं। इस घटना से दलित समाज में गहरा आक्रोश है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बसपा के जिला अध्यक्ष एके कर्दम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।