टप्पेबाजी कर बैंक के बाहर से बाईक से 10 हजार रुपए चोरी करनें वालें चार चोर गिरफ्तार, नगदी व कार बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना।
थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र पीएनबी बैंक खडलिया के बाहर खड़ी अपाचे मोटर साइकिल की डिग्गी से 10 हजार रुपये चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर दस हजार रुपए व सलेरियो कार बरामद की।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सिम्भावली क्षेत्र में बैंक के बाहर खड़ी एक बाईक से टप्पेबाजी कर दस हजार रुपए चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार चोरों दिल्ली निवासी बजरंग प्रसाद मिश्र , पवन , गोण्डा निवासी पिन्टू पासवान ,बिहार निवासी निरंजन केसरी को सिखैडा पुराना हाईवे से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 10 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त सलेरियो कार बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बैंकों के आस-पास खड़े होकर बैंक से पैसा लेन-देन करने वाले भोले-भाले लोगों को चिन्हित कर उनके रुपये चोरी करने व बातों में उलझाकर टप्पेबाजी जैसी घटनाएं करते थे।