News
चोरी का खुलासा: दो चोर गिरफ्तार,माल बरामद

हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की 05 गरारी, 06 बैरिंग व हैन्डपम्प बरामद ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों राकेश निवासी महावीर कालोनी, गढ़मुक्तेश्वर व सलमान निवासी ग्राम दौताई , गढ़मुक्तेश्वर को शाहपुर चौधरी से नक्का कुआ की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 5 गरारी, 6 बैरिंग व टूटा हुआ हैन्डपम्प बरामद हुआ है।