fbpx
News

हे राम तुम्हें इस कलियुग में इक बार पुनः आना होगा- बाल कवि नविका गोयल

*बाल कवि नविका गोयल के अद्भुद काव्य पाठ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत में लहराया परचम सभी को पीछे छोड़ प्रतियोगिता में मारी बाजी

हापुड़।

राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत में नन्ही परी पिलखुवा की बाल कवि नविका गोयल ने पूर्व की भांति पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत में जिले का नाम रोशन करने के बाद कल मेरठ में अयोजित श्री राम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में टॉप सिक्स में अपना स्थान बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिलखुवा का नाम रोशन किया है गौरतलब है कि प्रांत में इस प्रतियोगिता में 12जिलों के 24 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे कोई आयु सीमा निर्धारित नही थी उस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ साथ युवा व बड़े कवियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया था । नविका गोयल सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवि अशोक गोयल जी व वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल जी की पोती है ।नविका गोयल कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी की जा चुकी है । प्रांतीय प्रतियोगिता के बाद अब क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना सुनिश्चित हो गय है।प्रांत प्रियोगिता में आशातीत सफलता के बाद अनेक कवियों ,संस्थाओं,गणमान्यों ने बधाई एवम शुभकामनाएं देकर आगे राष्ट्र में पिलखुवा का नाम रोशन करने की बधाई , व आशीर्वाद दिया।जिनमे वरिष्ठ कवि डॉक्टर हरिओम पंवार , राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीमान जगदीश मित्तलजी, वरिष्ठ कवि डॉ वागीश दिनकर, कवि दिनेश त्यागी, कवि राजकुमार हिंदुस्तानी, कवि धर्मेंद्र काव्य, कवि दिव्यांश दिव्य, रानी बंसल, कवयित्री सुषमा सवेरा,मयंक अग्रवाल,पूनम ग्रोवर,विमल ग्रोवर,मनमोहन भल्ला,नीतीश राजपूत , कवि कपिल वीर सिंह ,कवि मोनू राणा आदि अनेक साहित्यिक संस्थाओं व गणमान्यों के बधाई एवम शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हो रहे है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page