News
मां के नाम एक पौधा कार्यक्रम में किया पौधारोपण


हापुड़। स्वतंत्रता दिवस पर हापुड में डॉ विपिन गुप्ता जी प्रांत अध्यक्ष ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत एवं निदेशक इंद्रप्रस्थ कॉलेज के तत्वावधान में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जनपद हापुड इकाई प्रांत प्रमुख स्वर्णजयंती वर्ष नरेन्द्र शर्मा एवं जनपद इकाई के कार्यकर्ताओ ने मिलकर मां के नाम एक पौधा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुलशन त्यागी (प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख), आरेंद्र चौधरी (जिला अध्यक्ष), सुधीर त्यागी (संयोजक), विवेक बहल (जिला सचिव), नितिन गोयल, नितिन शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।