हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा 21 जून को योग दिवस पर योग दिवस मनाया जाएगा ।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय डावर व सचिव सत्येंद्र गौड (एडवोकेट) ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शरीर की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने को लेकर लोग पहले के मुकाबले अब योग को बहुत अधिक महत्व दे रहे हैं ।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के योगाचार्य ललित कुमार 21 जून दिन सोमवार सुबह 8:00 बजे रेलवे पार्क में विभिन्न प्रकार के योग कराएंगे ।
ग्रुप योग दिवस पर रेलवे पार्क में आने वाले सभी लोगों से अपील करता है कि रेलवे पार्क में मास्क अवश्य पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
10 Comments