दिल्ली से चोरी कार हापुड़ से हुई बरामद

दिल्ली से चोरी कार हापुड़ से हुई बरामद
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दिल्ली से चोरी की गई एक कार जीपीएस की मदद से एक गैराज से बरामद की गई।
सूचना मिली कि एक कार दिल्ली से चोरी हुई है, जिसे चोर गढ़ की तरफ लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने कार में लगे जीपीएस के माध्यम से तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पुलिस टीम ने गैराज के बाहर से कार बरामद कर ली। इस दौरान गैराज मालिक को बुलाया गया, तो उसने बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया था, युवक ने अपनी गाड़ी को खराब होने की बात कहते हुए गैराज पर आकर मरम्मत करने की बात कही, लेकिन देर रात होने पर उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद वह लोग कार को छोड़ कर चले गए। पुलिस ने कार को बरामद करते हुए दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी है।