एक ही रात में चोरों ने की तीन घरों में लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी

एक ही रात में चोरों ने की तीन घरों में लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर में चोरों ने राजू के घर में घुसकर
कमरे का ताला तोड़कर 1500 रुपए और कीमती कपड़े चुरा लिए थे।
दूसरी चोरी सोमवीर सिंह के बंद मकान में हुई। चोरों ने मुख्य गेट और कमरों के ताले काटकर 15 हजार रुपए नकद, मंगलसूत्र, साइकिल और अन्य सामान चोरी कर लिया।
उधर प्रताप सिंह के घर में भी चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़े। अलमारी और संदूक से कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।प्रताप सिंह परिवार के साथ बाहर रहते हैंप्रताप सिंह को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही चोरी हुए सामान का पता चलेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि चोर घंटों तक वारदात को अंजाम देते रहे। रात में गश्त कर रही पुलिस और चौकीदार को कुछ पता नहीं चला। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।