सन्नी हत्या कांड़ का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल,ईंट बरामद

सन्नी हत्या कांड़ का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल,ईंट बरामद

हापुड़

हापुड़। पुराने विवाद के चलते दो दोस्तों में शराब पीकर हुई कहासुनी में आरोपी ने अपने दोस्त की ईंट मार मारकर हत्या कर दी। पिलखुवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की‌।

जानकारी के अनुसार भोजपुर के
गांव मुकीमपुर क्षेत्र के एक खेत में आज शव मिला,जिसकी शिनाख्त पबला के सन्नी उर्फ भूरा (16) के रूप में हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि मामले की जांच में मृतक मंगलवार की शाम को गांव के कुलदीप के साथ था। पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि गांव पबला में बाबा की कुटिया है। तीन माह पहले बाबा की कुटिया पर सन्नी और कुलदीप के बीच विवाद हो गया था। मंगलवार को कुलदीप मृतक को बुलाकर एक नलकूप पर ले गया था, जहां शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया। जिस पर कुलदीप ने ईट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया

Exit mobile version