एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के स्टूडेंट्स ट्रेकिंग के लिए पहुंचे हस्तिनापुर ,किया भ्रमण ,ट्रैकिंग से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास उत्पन्न होता है – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के स्टूडेंट्स ट्रेकिंग के लिए पहुंचे हस्तिनापुर ,किया भ्रमण ,ट्रैकिंग से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास उत्पन्न होता है – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

हापुड़

हापुड़। एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन अच्छेजा हापुड़ द्वितीय वर्ष के छात्र ट्रेकिंग के लिए हस्तिनापुर गए। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी मार्गदर्शन करने के लिए गए। प्रशिक्षक मनमोहन कुमार ने छात्र-छात्राओं को ट्रैकिंग की पूरी जानकारी दी। विभिन्न प्रकार के संकेत चिन्ह भी बताए गए जिनमें खतरे की सूचना देने वाले चिन्ह सम्मिलित थे।

छात्र-छात्राओं के पट्टी बांधकर भी ट्रैकिंग की विधि समझाई गई। अच्छा छात्राओं को जम्मू दीप कैलाश मंदिर महादेव मंदिर धर्मपाल सिंह का गुरुद्वारा आदि स्थलों पर भी भ्रमण कराया गया। छात्रों के मनोरंजन और ज्ञान के लिए प्रश्न मंच अंताक्षरी और विविध खेलों का भी आयोजन किया गया। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर सिंह डॉक्टर संजय कुमार शिक्षिका अमिता और प्रीति ने छात्र-छात्राओं को ट्रैकिंग भ्रमण का महत्व बताया। छात्रों को उपहार भी दिए गए।

अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। ट्रैकिंग से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास उत्पन्न होता है इसीलिए बीएड के पाठ्यक्रम में इसको सम्मिलित किया गया है। अभिषेक, आशीष, प्रभात, नीतीश, योगेंद्र, गौरव, मोहित, संजू , काजल , कोमल, रूपम, क्षमा, पारुल, वैशाली, रीता, और प्रतिभा को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version