BreakingHapurNewsUttar Pradesh
छात्रा देवकी ने डाक्टर अरूणा शर्मा के निर्देशन में दिया शोध का पूर्व प्रस्तुतीकरण
छात्रा देवकी ने डाक्टर अरूणा शर्मा के निर्देशन में दिया शोध का पूर्व प्रस्तुतीकरण
हापुड़
हापुड़। एकेपी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. अरुणा शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही छात्रा देवकी रानी द्वारा शोध प्रबंध के पूर्व प्रस्तुतीकरण दिया गया। देवकी रानी ने अपने शोध प्रबंध रिटेलिंग ऑफ मिथ्स इन द नावेल्स ऑफ़ कविता काने का सारांश पढ़ कर सुनाया तथा अपने कार्य को समझाने का प्रयास किया।
प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने शोध प्रबंध के विषय वस्तु की प्रशंसा की तथा स्त्री सशक्तिकरण को केंद्रीय संवेदना के रूप में रेखांकित करने के लिए छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।