स्टाफ नर्स शहाना बेगम को परिवार कल्याण कार्यक्रम में मेरठ मंडल में मिला प्रथम स्थान

स्टाफ नर्स शहाना बेगम को परिवार कल्याण कार्यक्रम में मेरठ मंडल में
मिला प्रथम स्थान

हापुड़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम में
उत्कृष्ट योगदान के लिए स्टाफ नर्स शहाना बेगम को मेरठ मंडल में प्रथम
स्थान प्राप्त हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिम्भावली के प्रभारी डॉ आनंद मणि पांडे ने
बताया कि शहाना बेगम को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
मेरठ मंडल डा.अर्चना त्यागी की तरफ से मेरठ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त
करने पर शिल्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इसी के उपलक्ष्य में
स्टाफ नर्स शहाना बेगम को सम्मानित किया।
वहीं फार्मसिस्ट आरके राणा,लैब टेक्नीशियन हरेंद्र कुमार,मदन
शर्मा,सतीश कुमार, कु.दीपिका,दुर्वेश किरन पाल सहित सभी सीएचसी स्टाफ के
द्वारा भी शहाना बेगम को मंडल में प्रथम स्थान पाने पर बधाई दी।

 

Exit mobile version