एसएसवी इंटर कालेज बना उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र: डीआईओएस, विजय गर्ग
एसएसवी इंटर कालेज बना उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र: डीआईओएस, विजय गर्ग
हापुड़–
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष
2024 की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए हापुड़ के एसएसवी इंटर
कालेज को जनपद का संकलन केंद्र बनाया गया है। उक्त कालेज को वर्ष 2012
से लगातार बोर्ड द्वारा संकलन केंद्र बनाया जा रहा। इसके अलावा मेरठ रोड
स्थित दीवान इंटर कालेज से बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों
में कापियों का वितरण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक
शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा आगामी 22
फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस बार परीक्षा में जिले से 29568 छात्र
छात्राएं शामिल हो रहे है। बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में
43 कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बोर्ड ने एसएसवी इंटर कालेज
को वर्ष 2024 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र बनाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2012
से प्रतिवर्ष एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ को संकलन व मूल्यांकन केंद्र बनता
आ रहा है। जिस पर दोनों ही कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गये थे। जिसे
देखते हुए वर्ष 2024 में उक्त कालेज को बोर्ड परीक्षा की उत्तर
पुस्तिकाओं संकलन केंद्र बनाकर बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा कापियों का वितरण मेरठ रोड
स्थित दीवान इंटर कालेज से केन्द्र व्यवस्थापकों में वितरण किया जा रह
है। इसके अलावा सभी कालेजों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र भी पहुंच
गये है। जिन्हें शीघ्र ही स्टूडेंट्स को दिये जायेंगे।
एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग का
कहना है कि उनके कालेज को जनपद का संकलन केन्द्र बनाया गया है। जिसके
सम्बंध में पत्र प्राप्त हो गया है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी
संकलन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो जायेगा।
एसएसवी कालेज कमेटी प्रधान अशोक गुप्ता बीमे वाले व
प्रबन्धक सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए
भी कालेज को संकलन केन्द्र बनाने का पूरा श्रेय कालेज स्टाफ को जाता है।
उन्होंने कहा कि कालेज में इस बार भी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं
के संकलन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराने में कालेज प्रशासन द्वारा
कोई कसर नहीं छोड़ेगा।