एसपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की
हापुड़,
आगामी कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि आदि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर तैयारियों की समीक्षा की।
पुलिस सभागार में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक वर्मा ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों से त्योहारों को संपन्न कराने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी से अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करने तथा तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
5 Comments