गोद में तड़पता रहा बेटा, बेबस दिखा पिता

गोद में तड़पता रहा बेटा, बेबस दिखा पिता

गाजियाबाद

सोमवार की रात 13 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विजय नगर की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले शावेज के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ माह पहले उसे एक महिला के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। लेकिन फिर डांट के डर से उसने घर पर नहीं बताया. तीन दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि रेबीज का संक्रमण हो गया है. उन्हें दिल्ली के जीटीबी और एम्स ले जाया गया, लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और सोमवार रात किशोर ने दम तोड़ दिया।

मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी
विजय नगर की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाला याकूब मजदूर है। उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। शनिवार को बड़े बेटे शावेज की अचानक तबीयत खराब हो गयी. याकूब के चाचा मतलूब ने बताया कि चावेज़ बीमार हो रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

पालतू कुत्ते ने काट लिया
सैवेज ने बताया कि डेढ़ माह पहले पड़ोस के एक पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया था। वह चावेज़ को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनमें रेबीज संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। उनके पास इसका कोई इलाज नहीं है. जीटीबी और एम्स में भी यही जवाब मिला.

नहीं होने के कारण छुलते नहीं लगा था टीका
सोमवार की रात आठ बजे उनकी मौत हो गयी. मतलूब का कहना है कि चावेज़ ने कुत्ते के काटने के बारे में पहले नहीं बताया था. इसीलिए उन्हें टीका भी नहीं लगाया गया. चावेज़ के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर बुलंदशहर के ताजपुर गांव ले जाया गया है.

निगम ने महिला को नोटिस दिया
आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं। चावेज़ को उसी कुत्ते ने काट लिया था. आरोप है कि अगर महिला ने अपने परिजनों को बताया होता तो शावेज को समय पर टीका लगाया जा सकता था। मादा कुत्ते पहले भी कई लोगों को काट चुके हैं।

जब नगर निगम की टीम पहुंची तो महिला के घर पर तीन कुत्ते मिले. साथ ही अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र भी दिखाया. लेकिन महिला ने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, जिसके लिए नोटिस दिया गया है.

काटने वाला कुत्ता मर गया होगा
परिवार का आरोप है कि कुत्ते के काटने के बाद चावेज़ को रेबीज़ हो गया। हालांकि, उक्त कुत्ते के साथ-साथ महिला के अन्य दो पालतू कुत्तों को भी टीका लगाया गया है। महिला का कहना है कि उसे शावेज को कुत्ते द्वारा काटे जाने की जानकारी तक नहीं है.

डॉक्टर ने क्या कहा?
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ. अनुज कुमार सिंह का कहना है कि रेबीज का संक्रमण होने पर कुत्ते की अधिकतम 21 दिन में मौत हो जाती है और ऐसे कुत्ते के काटने पर लक्षण 30 दिन बाद दिखने शुरू होते हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि चावेज़ को डेढ़ महीने पहले एक कुत्ते ने काट लिया था.

प्रसारित वीडियो में दिखा दर्द
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चावेज़ एंबुलेंस में बैठकर रो रहे हैं. पिता याकूब भी अपनी बेबसी पर रो रहे हैं. यह वीडियो सोमवार का है, जब उन्हें डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। यह वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि यह वीडियो चावेज़ की मौत से कुछ समय पहले का बताया जा रहा है।

 

Exit mobile version