BreakingHapurNewsUttar Pradesh
श्री भागीरथी रामलीला कमेटी ने काटी मां गंगा की रसीद

श्री भागीरथी रामलीला कमेटी ने काटी मां गंगा की रसीद
बृजघाट
बृजघाट दिन बुधवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा आरती स्थल पर श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के समस्त सदस्य व नगर के समस्त सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा गणेश पूजन व मां गंगा की आरती कर मां गंगा की रसीद काटी गई । व तीर्थ तीर्थ पुरोहित राजकुमार पंडित के द्वारा पूजन अर्चन किया व मां गंगा की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके उपरांत मां गंगा के निमित्त राशिद काटी गई। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिल शर्मा व कोषाध्यक्ष विकास यादव, महामंत्री घनश्याम शर्मा (उर्फ) केशव शर्मा व नगर के सम्मानित व्यक्ति राकेश शर्मा, ओम प्रकाश पहलवान, विनय मिश्रा, मंगल पंडित, तारा निषाद ,दीपक गॉड ,आदि लोग उपस्थित रहे