Share Market: 50300 के करीब बंद हुआ सेंसेक्स, 14900 के पार निफ्टी

हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक की बढ़त के साथ 50,296.89 और एनएसई निफ्टी 157.55 अंक मजबूत होकर 14,919.10 अंक पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार सेंसेक्स 387.44 अंकों की छलांग लगाकर 50,237.28 और निफ्टी 120.20 अंक उछलकर 14,881.75 के स्तर पर खुला। आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह की उठापटक के बाद बॉन्ड बाजार में शांति लौटने से भी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है।

सेंसेक्स में पावरग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी, डॉ रेड्डी और ओएनजीसी लाल निशान पर बंद हुए। एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईटीसी आदि हरे निशान पर बंद हुए।
 

सोमवार को 750 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
आर्थिक वृद्धि के सकारात्मक दायरे में आने के साथ बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 750 अंक उछलकर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी 232 अंक से अधिक की तेजी आई। चालू वित्त वर्ष में शुरू की दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी में वृद्धि दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स पिछले सपताह शुक्रवार को 1,939.32 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 568.20 अंक लुढ़क गये थे।  

Share Market: 50000 के पार सेंसेक्स, 14,880 पर कारोबार कर रहा निफ्टी

Source by [author_name]

Exit mobile version