आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया। आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया। बीएसई में बैंक का शेयर 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डॉला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।
आईडीबीआई बैंक के हजारों ग्राहकों को बड़ी राहत, बैंक पर लगे प्रतिबंध 4 साल बाद हटे
बता दें वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.28 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,782.79 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,319.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे। वहीं, दूसरी ओर बजाज ऑटो, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान में थे।