शहीद भगत सिंह की हापुड़ में मनाई जयंती ,चित्र पर चढ़ाई फूलमाला
शहीद भगत सिंह की हापुड़ में मनाई जयंती ,चित्र पर चढ़ाई फूलमाला
हापुड़
अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय नवी करीम मीनाक्षी रोड हापुड़ पर सभी काग्रेस के पद अधिकारियों ने सरदार भगत सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़कर जयंती बनाई ।
नरेश कुमार भाटी जिलाध्यक्ष
अनुसूचित जाति विभाग ने कहा कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे. जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किया बिना अंग्रेजों से जमकर मुकाबला किया। 28 सितंबर का दिन भगत सिंह की जंयती के रुप में मनाया जाता है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश को स्वत्रंता दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. भगत सिंह का ये जुनून देख कर ब्रिटिश सम्रराज्य हिल गया था. इसीलिए भगत सिंह के इस योगदान को आज हम उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं.
अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगत सिंह को लिखने का बहुत शौक था, जेल में भी भगत सिंह लिखते थे। भगत सिंह ने हंसते-हंसते अपने प्राण अपने देश के लिए न्योछावर कर दिए। भगत सिंह ने कहा की सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता दिलाने का एक मात्र रास्ता है। उसके बाद वह चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गठित हुई गदर दल के हिस्सा बन गए। काकोरी काण्ड में राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ सहित 4 क्रान्तिकारियों को फाँसी व 16 अन्य को कारावास की सजाओं से भगत सिंह इतने अधिक उद्विग्न हुए कि चन्द्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन से जुड़ गए और उसे एक नया नाम दिया हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन। इस संगठन का उद्देश्य सेवा, त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले नवयुवक तैयार करना था।
अनुसूचित विभाग के शहर अध्यक्ष देवेंद्र जाटव ने कहा कि भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर १७ दिसम्बर १९२८ को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज़ अधिकारी जे० पी० सांडर्स को मारा था। इस कार्रवाई में क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद ने उनकी पूरी सहायता की थी। क्रान्तिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर भगत सिंह ने वर्तमान नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेण्ट्रल एसेम्बली के सभागार संसद भवन में 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेज़ सरकार को जगाने के लिये बम और पर्चे फेंके थे। बम फेंकने के बाद वहीं पर दोनों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।
कार्यक्रम में सेवादल के जिलामहासचिव सुखपाल गौतम, जिलामहासचिव विकास त्यागी, जिलासचिव यशपाल सिंह ढिलोर, जस्सा सिंह ,अजब सिंह, दीपक मोघे,लोकेश वर्मा,शमशाद अब्बासी, आकाश शर्मा, लिंकन कुमार, डालचंद जाटव, यश कुमार, आकाश शर्मा, धीरज प्रजापति आदि र