स्क्रेप दुकानदार से बन गया गैंगस्टर : यूपी STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी, चोरी की गाड़ी आगे करता था सप्लाई
Ghaziabad : यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने सन्नी उर्फ अजीत को दिल्ली के मायापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। सन्नी पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम किया हुआ था। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में यह गेंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आरोपी था। और काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी सन्नी को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को मायापुरी स्थित माया होटल से गिरफ्तार कर साहिबाबाद पुलिस को सौंप दिया है।
कक्षा 12 वीं पास
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी उर्फ अजीत ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 12 वीं पास है। उसके परिवार की मायापुरी दिल्ली में स्क्रेप से निकाले गए पुराने ऑटो पार्टस की दुकान है और इसी दुकान के बराबर में अजीत एंव गुरजीत की दुकान है। पहले वह अजीत और गुरजीत की दुकान पर काम करता था।
गाडी चोरी करने का गैंग
सन्नी ने बताया कि यहीं काम करते वक्त 2018 में उसकी जान पहचान शहनवाज से हुई जो गाडी चोरी करने का गैंग चलाता था। सन्नी ने बताया कि वह शहनवाज से चोरी की गाड़ियां लेकर बिन्नी लाला उर्फ विनोद कुमार जैन के यहां गाड़ी को कटवाकर उससे निकले ऑटो पार्टस को बाजार में बेच देता था। एक बार उसने शहनवाज से चोरी का एक 10 टायरा ट्रक खरीदा था जिसे थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ लिया था और इस गैंग से चोरी की काफी गाड़ियां बरामद हुई थी।
गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा
उसने बताया कि इस दौरान वह भी जेल गया था। सन्नी पर थाना साहिबाबाद से ही इस गैंग के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का एक मुकदमा भी चल रहा है। जिसमें वह फरार चल रहा था और इसी अभियोग में अभियुक्त सन्नी उर्फ अजीत की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। यह गैंग दिल्ली, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश से चोरी की गाड़ियां लेकर स्क्रेप में कटवाकर उनके पार्टस को बाजार में बेच देते थे।