fbpx
BreakingCrime NewsGhaziabadNewsUttar Pradesh

गाजियाबाद के कारोबारी की ऐसी हनक, कैबिनेट मिनिस्टर भी भरे पानी, वीडियो वायरल

Ghaziabad : सड़क पर दौड़ती लक्जरी कार और उसके पीछे सुरक्षा में लगी एक काले रंग की स्कारपियो, जिसमें बैठे चार-पांच बाउंसर। यह नजारा गाजियाबाद की सड़कों पर इन दिनों आम देखा जा सकता है। किन्तु जरा ठहरिए आप जो सोच रहे हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है यह किसी कैबिनेट मिनिस्टर का काफिला नहीं है। बल्कि गाजियाबाद शहर के कुछ कारोबारी प्रशासन और कानून को अंगूठा दिखाकर इस प्रकार की हनक के साथ निजी सुरक्षा घेरे में चलते हैं। दरअसल व्यापारियों की इस हनक से आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पडता है। क्योंकि इनकी सुरक्षा में तैनात बाउंसर सरेराह किसी के साथ भी बदतमीजी और गाली-गलौज करने लगते हैं।

कैबिनेट मिनिस्टर जैसा रुतबा
गाजियाबाद के एक कारोबारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जिसमें एक कारोबारी किसी केंद्रीय मंत्री की तरह गाजियाबाद की सड़कों पर भौकाल दिखाते हुए चल रहा है। घर से निकलते वक्त इसके प्राइवेट गुर्गे व्यस्ततम होली चाइल्ड चौराहे पर ट्रैफिक रोक देते हैं। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तमाशबीन बने यह सब देखते रहते हैं। इतना ही नही कारोबारी शहर की जिस भी सड़क से निकलता है। उस सड़क पर अन्य किसी वाहन को ये आगे निकलने नंही देते। और इस दौरान कोई इनकी वीडियो बना ले तो डिलीट कराने को धमकाते हैं।

पुलिस से की गई शिकायत
इस प्रकार का गुंडा तंत्र गाजियाबाद की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में इस कारोबारी के कई कार शोरूम बताए जाते हैं। साथ ही यह भी जानकारी निकल कर सामने आई है। कि कारोबारी का नोएडा सेक्टर-63 में भी ऑफिस है। यहां भी इसके गुर्गे आम लोगों के साथ इसी प्रकार की गुंडागर्दी करते हैं। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के जरिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से भी की गई है। अब देखना होगा कि इस प्रकार के मामले में गाजियाबाद पुलिस क्या कदम उठाती है?

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page