BreakingHapurNewsUttar Pradesh
परिवार को टूटनें से बचाया, परिवार में लौटी चेहरों पर मुस्कान
परिवार को टूटनें से बचाया, परिवार में लौटी चेहरों पर मुस्कान
हापुड़
परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ ने प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे एक परिवार को पुनः मिलवाया।अलग होने की तैयारी कर रहे पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए। इसके पश्चात परिजनों में भी खुशी का माहौल है।
महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा त्यागी ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ ने प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर अलग रहनें की तैयारी कर रहे एक परिवार के मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी किया