एसडीएम आफिस के पीछे पड़ी जमीन पर महर्षि बाल्मीकि पार्क बनवानें को सफाईकर्मियों के संघ ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

एसडीएम आफिस के पीछे पड़ी जमीन पर महर्षि बाल्मीकि पार्क बनवानें को सफाईकर्मियों के संघ ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हापुड़

हापुड़। एसडीएम आफिस के पीछे नगर पालिका की जगह में वकीलों के द्वारा बनाए चैम्बर के बाद स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने वहां पर महर्षि बाल्मीकि पार्क बनवानें की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ईओ को ज्ञापन सौंपा।

स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के संरक्षक ललित बाबा, जिलाध्यक्ष अनिल पंवार के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने ईओ सौरभ नाथ को सौंपें ज्ञापन में कहा कि
नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में काफी पार्क निर्मित कराए गए हैं नगर पालिका हापुड़ की सीमा के अंतर्गत कोई भी महर्षि वाल्मीकि पार्क नहीं है। तथा वर्तमान में पालिका कैम्पस के पीछे काफी भूमि खाली पड़ी हुई है, जहां पर महर्षि बाल्मीकि पार्क बनवाया जाएं।

इस मौकें पर जितेंद्र पार्चा, ललिक खलीफा, बब्बल, मोनू कांत, विकास ऊंटवाल, योगेश, सावन, मास्टर जितेंद्र, राजीव, रविंद्र जैनवाल, साजन, शुद्द प्रकाश लौहट, कुलदीप भारती,
अमरदीव वैद्य, मोनू, शौकी, शेखर, सूरज लौहट, कल्लू बौथ, विशाल, जयप्रकाश भगत , सोनू कांत आदि मौजूद थे।

 

Exit mobile version