आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने काटे 52 वाहनों के चालान , पम्पलेट वितरित किया वाहन चालकों को जागरूक
आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने काटे 52 वाहनों के चालान , पम्पलेट वितरित किया वाहन चालकों को जागरूक
हापुड़।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शुक्रवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले 52 वाहनों के चालान काटे।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने कहा कि दो पहिए पर हेलमेट व चार पहिए पर सीट बेल्ट ना लगाना घातक साबित हो सकता है। गलत दिशा में वाहन चलाने और शराब पीकर ड्राइविंग करने से हादसे होते है। ऐसे में अपनी और दूसरे की जिदंगी का महत्व समझते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों की अवेहलना करने से ही सड़क हादसों की संख्या बढ़ती है।
पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य चालान करना नहीं है, जबकि वाहन स्वामियों को उनकी जिम्मेदारी समझाना है।
उधर पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि विभाग ने हेलमेट , बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ,रॉग साइंड चलानें पर कुल 52 वाहनों के चालान किए गए।
एस०एस०वी० इंटर कालिज में सडक सुरक्षा मास्टर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रवक्ता डाक्टर कपिल बिसला, जनपद के विभिन्न स्कूलों के नोडल अध्यापक भी उपस्थित रहे।