fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

हापुड़ की टीम ने ऋषिकेश गंगा तट पर संतों और राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने मिलकर लिया संकल्प स्कूलों मे प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू करवाया जाएगा

हापुड़ की टीम ने ऋषिकेश गंगा तट पर संतों और राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने मिलकर लिया संकल्प स्कूलों मे प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू करवाया जाएगा

हापुड़

परमार्थ निकेतन आश्रम , ऋषिकेश में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती , उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , उतराखंड के वन मंत्री माननीय सुबोध उनियाल , पूज्य जैनाचार्य लोकेश , महंत रविंद्रपुरी महाराज अध्यक्ष अखाड़ा परिषद , साध्वी भगवती सरस्वती , अध्यक्ष डिवाइन शक्ति फाउंडेशन , लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार बक्शी , एडवोकेट अश्वनी उपाध्याय , आंध्रा प्रदेश सरकार के सलाहकार श्री राजन छिब्बर , मेजर जनरल एम एल असवाल ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी एवं देश भर से आए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के 400 शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मिलकर गंगा आरती के समय संकल्प लिया और सरकार से मांग भी की कि “राष्ट्रीय एकीकरण एवं चरित्र निर्माण के लिए स्कूलों मे प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू किया जाए ,देश से पलायन का कारण गरीबी नहीं बल्कि आपसी अविश्वास है | कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं | आपसी विश्वास को कायम करने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण जरूरी है | राष्ट्रीय एकीकरण मे वाधा है लंबे समय तक आरक्षण , Son of the Soil का कॉन्सेप्ट , भाषा और सनातन का विरोध , असंतुलित आर्थिक विकास आदि | यह सब कुछ हो रहा है राष्ट्रीय चरित्र की कमी की वजह से | चरित्र निर्माण का काम पूर्व सैनिक कर सकते है जब भी कोई प्राक्रतिक या कत्रिम आपदा देश में आती है , फौज को बुलाया लिया जाता है और स्थिति नियंत्रण मे आ जाती है क्योंकि प्रत्येक सैनिक के पास प्रशिक्षण हैं , कर्तव्यनिष्ठा हैं, अनुशासन हैं और इमानदारी है | जो क्षमता सेवा रत सैनिक के पास है वो क्षमता सेवा निवर्त सैनिक के पास भी है | चूंकि अविश्वास , भ्रष्टाचार , जवाब देही भी एक आपदा बन चुके है और इस आपदा का नियंत्रण पूर्व सैनिक कर सकते है | इसके लिए स्कूलों मे 8 वीं कक्षा मे प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू किया जाए | यह कार्य राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा सकता है |
प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण का सिलेबस और राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा संचालित प्रथम प्रशिक्षण कोर्स की सूक्ष्म रिपोर्ट संलग्न है |
इस प्रशिक्षण के बाद युवा बसों को नहीं जलाएंगे , सार्वजनिक संपत्ति मे तोड़ फोड़ भी नहीं करेंगे , आपदा प्रबंधन , पेट्रोलिंग और एमबुश के जानकार होंगे , संविधान की धारा 51 (ए ) के 11 कर्तव्यों का पालन करेंगे और एक जागरूक नागरिक अथवा अच्छा सिपाही बनने के लिए तैयार होंगे |कोई अच्छा बदलाव तब तक नहीं आया और तब तक नहीं आएगा जब तक संत और सैनिक मिलकर काम नहीं करेंगे | 1857 मे स्वामी ओमानन्द , स्वामी वृजानंद , स्वामी सम्पूर्णानन्द और स्वामी दयानंद सरस्वती ने रानी लक्ष्मी बाई , तात्या टौपे , ज्वाला प्रशाद और नानाजी को बुलाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए 3100 रुपये दिए थे और योजना बताई थी | और आज भी स्वामी चिदानंद सरस्वती जी के साथ मिलकर गौरव सेनानियों ने शपथ ली है की :सभी स्कूलों मे 8 वीं कक्षा के स्तर पर प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू करवाया जाएगा जिसका संचालन राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था करेगी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैप्टन के पी सिंह , गौरव सेनानी ज्ञान सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी , तमिलनाडु की मँजामबीका नमबीआर , उत्तराखंड से कर्नल एम के शर्मा , गौरव सेनानी बी पी शर्मा , सीमा त्यागी , स्वेता तलवार , बृजेश त्यागी , राहुल पूरी , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से राजीव खोसला , नवीन बेमल , वेद प्रकाश , हरियाणा से नवीन जय हिन्द , के के एस माकेन , चित्रलेखा , पश्चिमी बंगाल से बिजॉय नायक , जोशना दत्ता , मध्य प्रदेश से कर्नल एम के त्यागी , मनोज मिश्रा , विजय बहादुर मिश्रा , नागपूर से मुकेश गोयल , जम्मू कश्मीर से मकबूल मलिक ,हैदराबाद से मनीष अग्रवाल , दादरा नगर हवेली से गौतम , राजस्थान से मधू शर्मा , श्याम लाल , पोर्ट ब्लेयर से डा एस सुदर्शन , मणिपुर से सत्यजित अरीबम , बलूचिस्तान से मीर यार , महाराष्ट्र से हरीशचंद बद्रीनाथ राठौर, राम सिंह सांघा , बिहार से सुनंदा , अरुण फौजी , हिमाचल से योगेश शर्मा , पंजाब श्रीमती रामा महाजन , झारखंड से मनोज पूट्टू सहित राष्ट्रीय सैनिक संस्था के 400 चुनिंदा और शीर्ष पदाधिकारियों ने गंगा तट पर प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण प्रारंभ करने का संकल्प लिया इस अवसर पर हापुड़ के जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी ॠषिपाल प्रजापति,शंशाक मुनि त्यागी,युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी, अनिल त्यागी,नवनीत शर्मा,राजकुमार वर्मा, विनीत त्यागी,विरेन्द्र सिंह महिला ब्रिगेड से पूनम शर्मा,नताशा त्यागी,प्राची खुल्लर, सुनीता त्यागी,कुलदीप त्यागी, कुमारी मानवी त्यागी सुभाष चंद्र शर्मा,सतबीर प्रधान,अजय उपाध्याय, महेन्द्र सेठ, आदि पदाधिकारी व प्रशासनिक सदस्यों ने भाग लिया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page